Whatever the reasons, love, life or friends, sometimes we feel very sad and want to express our sadness, our emotions want to come out of our heart. Here we are having a large collection of Sad Shayari in Hindi on this page. You can choose or select all type of Shayari according to your mood and share it where you want.
मुझ से बदनसीब कौन होगा,
मेरी कंधे पे सिर रख कर वो रोया भी तो किसी और के लिए ..!
उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !
ऐसा नहीं है कि दुःख बढ़ गए है बल्कि सच्चाई यह है कि
लोगों में सहनशीलता कम हो गयी है।
उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका,
और मैं तेरे दिये हुए दर्द की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ।
मुस्कुराने से भी होता है ग़में-दिल बयां,
मुझे रोने की आदत हो ये ज़रूरी तो नहीं
इतना याद न आया करो, कि रात भर सो न सकें।
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग।
अश्क बहकर भी कम नहीं होते,
कम से कम मेरी आँखें तो अमीर हैं।
मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत ?
मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं !
दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,
दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है !
मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ ।
उसने जब पूछा “कहो कैसे आना हुआ”।
जो मिला मुसाफ़िर वो रास्ते बदल डाले,
दो क़दम पे थी मंज़िल फ़ासले बदल डाले ।
आसमाँ को छूने की कूवतें जो रखता था,
आज है वो बिखरा सा हौंसले बदल डाले ।
शान से मैं चलता था कोई शाह कि तरह,
आ गया हूँ दर दर पे क़ाफ़िले बदल डाले ।
फूल बनके वो हमको दे गया चुभन इतनी,
काँटों से है दोस्ती अब आसरे बदल डाले ।
इश्क़ ही ख़ुदा है सुन के थी आरज़ू आई,
ख़ूब तुम ख़ुदा निकले वाक़िये बदल डाले ।
गर शौक चढ़ा है इश्क़ का तो इम्तेहान देना तुम,
बारिश में भी मेरे अश्क़ों को पहचान लेना तुम।
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया करेंगे ,मोहब्बत छोड दी मैँने।
नज़रअंदाज़ करने की सजा देनी थी तुमको !
तुम्हारे दिल में उतर जाना ज़रूरी हो गया था।
जिन्हें महसूस इंसानों के रंजो-गम नहीं होते,
वो इंसान भी हरगिज पत्थरों से कम नहीं होते।
महफ़िल में कई शायर है तो सुनाओ,
हमे वो शायरी जो दिल के आर पार हो जाये।
जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है,
या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है।
इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं।
एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।
अधूरा ही रह जाता है हर अल्फाज,
मेरी शायरी का तेरे अहसास की खुश्बू के बिना।
कभी मैं तो कभी ये बात बदल रही है,
कमबख्त नींद से मेरी लड़ाई चल रही है।
दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा।
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क,
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़।
शक होता है जिनको अपने मर्द होने पर
शायद वो ही मासूमों पर मर्दानगी आजमाते हैं।
NICE CHECK MINE
ReplyDelete
ReplyDeleteHeyy
This is really amazing article, it helps me alot.
Thanks for this article.Best 2 Lines Shayari in Hindi, on Love for Special once
ReplyDeleteसबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान 🙋♂️ तो होना चाहिए,
जो हमे सच्चे दिल ♥️ से प्यार और केयर करता हो।
Right bro
DeleteIn this updated world shayri is the best way to express our emotions. even 2 line shayari for gf can impress her and fall her into your love.
ReplyDeleteverry nice for more जब मेरा #Mood ठीक नहीं होता है,
ReplyDeleteकाश मुझे पहले से पता होता तुम इतना प्यार क्यो करती हो?
ReplyDeleteतेरी कसम जान तभी मर जाता इतना दर्द सहा नहीं जाता ।
Nice
ReplyDeletehttps://hiteshjoshi8696.blogspot.com/
https://shateskvide.blogspot.com/2021/04/sad-shairy.html
DeleteNice artical
ReplyDeleteyogalaxman.blogspot.com
Nice Artical
ReplyDeleteYour Article Very Helpful for Every Shayari Lover
https://www.sayariadda.in/2021/03/Ankhein-shayari-hindi.html
हर वक्त दुनियां को हि ना कौसा करो
ReplyDeleteमेरी जान कभी खुद कि गलतियां भी देखा करो।
Nice Shayari in your blog birthday wishes for friend in hindi
ReplyDeleteLovely Shayari Collection. Thanks For Sharing.
ReplyDeleteshayari
Very Nice Sad Shayaris.
sad shayari
आपने बहुत ही अच्छा शायरी लिखा है। धन्यवाद, Sir.
ReplyDeletehttps://dulardarha.com/
Nice Hindi Shayari. I love Sad Shayari to read. Thanks for Sharing.
ReplyDeleteThank you for Provoiding Good Content, amazing Poetry, good poetry of
ReplyDeleteQ4quotes islamic