September 07, 2020
BY Admin
6 Comments
तुमने समझा ही नहीं…और ना समझना चाहा,हम चाहते ही क्या थे तुमसे… “तुम्हारे सिवा”.⊱✿ ❁ ❄ ⊹ ✬ ⊹ ❄ ❁ ✿⊰एक अज़ीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरम्यां,वो मुझे जीने नही देती… और मै उन्हे मरने नही देता..!!⊱✿ ❁ ❄ ⊹ ✬ ⊹ ❄ ❁ ✿⊰मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊं,तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ !!⊱✿ ❁ ❄ ⊹ ✬ ⊹ ❄ ❁ ...